scorecardresearch
 
Advertisement

पटियाला हिंसा के खिलाफ आज हिंदू संगठनों के बंद, देखें खबरें सुपरफास्ट

पटियाला हिंसा के खिलाफ आज हिंदू संगठनों के बंद, देखें खबरें सुपरफास्ट

पंजाब के पटियाला में खालिस्तान के खिलाफ मार्च में हुई हिंसक झड़प के बाद से तनाव बना हुआ है. घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से डीजीपी के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस ने जिला पुलिस को सूचना देकर सतर्क किया था, जिसके बाद भी पाटियाला में हिंसक झड़प हुई जिसे लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नाराजगी जताई है. सीएम भगवंत मान ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल पटियाला में खालिस्तान के खिलाफ बुलाए गए मार्च में झड़प के दौरान खुलेआम तलवारें लहराई गईं और पत्थरबाजी हुई. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Hindu organisations have given the call for a Patiala Bandh and are demanding the arrest of "Khalistani supporters" after clashes broke out in the city over an anti-Khalistan march on Saturday.

Advertisement
Advertisement