scorecardresearch
 
Advertisement

'Vaccine को लेकर लोगों के मन में शंका पैदा कर रहे Baba Ramdev', IMA का आरोप

'Vaccine को लेकर लोगों के मन में शंका पैदा कर रहे Baba Ramdev', IMA का आरोप

योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के बीच घमासान जारी है. आईएमए रामदेव के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा. फिलहाल इस मामले में रामदेव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आईएमए की लिखित शिकायत तो ले ली है, लेकिन मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं हुआ है. शिकायत में आईएमए की तरफ से कहा गया है कि स्वामी रामदेव लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर शंका पैदा कर रहे हैं, सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डाल रहे हैं. इससे पहले आईएमए रामदेव को 1000 करोड़ का मानहानि का नोटिस भी भेज चुका है.

The clash continues between Baba Ramdev and the Indian Medical Association. The IMA has filed a complaint against Ramdev with Delhi Police. At present, the Delhi Police has taken a written complaint but the case has not been registered yet. In the complaint, it has been said that Swami Ramdev is raising doubts about the vaccine in the minds of people. Watch round-up news.

Advertisement
Advertisement