scorecardresearch
 
Advertisement

India Vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया, देखें खबरें सुपरफास्ट

India Vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया, देखें खबरें सुपरफास्ट

दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर कमाल कर दिया. पहले खेलते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 148 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. 10 टी 20 मैचों में पाकिस्तान पर भारत की ये सातवीं जीत है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे. पांड्या ने महज 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 1 छक्का शामिल है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

India beat Pakistan in Asia Cup by five wickets. Ravindra Jadeja and Hardik Pandya helped India to a thrilling final-over victory over Pakistan in a low-scoring match in Dubai. Chasing 148, Jadeja and Pandya added 52 off 29 balls for the 5th wicket, giving India victory by 5 wickets. Watch this episode of Kharbrein Superfast.

Advertisement
Advertisement