scorecardresearch
 
Advertisement

देश मना रहा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, देखें खबरें सुपरफास्ट

देश मना रहा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, देखें खबरें सुपरफास्ट

आजादी की सालगिरह के ठीक एक दिन पहले देश के बंटवारे को लेकर प्रधानमंत्री का दर्द छलक उठा. उन्होंने ट्वीट किया कि बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. पीएम ने कहा कि नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. बीजेपी ने आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके किया ऐलान किया. पीएम मोदी ने भेदभाव और वैमनस्य के जहर को खत्म करने पर जोर दिया और कहा कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदना की प्रेरणा मिलेगी. बीजेपी अध्यखक्ष जेपी नड्डा ने कपीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया और कहा कि 14 अगस्त को विभाजन स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय ऐतिहासिक है. विभाजन विभीषिका दिवस पर बीजेपी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में पदयात्राएं निकालेंगे. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.

A day before the independence day, the Prime Minister Narendra Modi expressed his emotions over the partition of the country. He tweeted that the pain of partition can never be forgotten. The PM said that due to hatred and violence, many of our sisters and brothers had to be displaced and even lost their lives. BJP has decided to celebrate Partition today as Memorial Day. Watch this episode of Khabrein Superfast.

Advertisement
Advertisement