LAC के पश्चिम क्षेत्र में बने हालात को लेकर भारत और चीन के बीच एक बार फिर बातचीत हुई है. हालांकि इस बैठक में कोई ठोस नतीजा बाहर नहीं निकला. दोनों पक्षों में इस बात को लेकर सहमति बनी है कि अगले राउंड की बैठक जल्द की जाएगी. दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में बने हालात का जल्द से जल्द हल चाहते हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस बात पर सहमति बनी है कि दोनों पक्षों को जमीनी हालात सुधारने होंगे, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. पिछले महीने भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 13वें राउंड की बातचीत बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई थी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
India and China have agreed to 'consolidate' the results in the areas where troop disengagement has taken place and prepare for and hold the 14th round of military talks soon.Watch the video for more information.