जमीयत उलेमा ए हिंद के सम्मेलन में आज देश में मंदिर-मस्जिद को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई पर चर्चा होगी. सम्मेलन में जमीयत इसे लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है, इससे पहले शनिवार को अध्यक्ष महमूद असद मदनी ने कहा कि बेइज्जत होकर खामोश हो जाना कोई मुसलमानों से सीखे. हम तकलीफ बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन देश का नाम खराब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि अगर जमीयत उलेमा शांति को बढ़ावा देने और दर्द, नफरत सहन करने का फैसला करते हैं तो ये हमारी कमजोरी नहीं, ताकत है. जमीयत उलेमा ए हिंद के सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष महमूद असद मदनी भावुक हो गए। संबोधन के दौरान उनका गला रुंध आया, आंखें भर आईं. इस दौरान मदनी ने कहा कि हमें हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.
In the conference of Jamiat Ulema-e-Hind, the ongoing legal battle regarding temple-mosque in the country will be discussed today. The Jamiat can take a big decision in this regard in the conference. Meanwhile on Saturday, President Mahmood Asad Madani said that one should learn from Muslims to be silent by being dishonored. We will tolerate the pain but will not let the country's name get spoiled. He said that if Jamiat Ulema decides to promote peace and tolerate pain, hatred, then it is not our weakness, it is our strength. Watch this episode of News Superfast.