scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir: श्रीनगर के जकूरा में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, देखें खबरें सुपरफास्ट

Jammu Kashmir: श्रीनगर के जकूरा में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, देखें खबरें सुपरफास्ट

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के जकूरा इलाके में सुरक्षाबल की आतंकियों से मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने अब तक मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और TRF आतंकी संगठन के बताए जा रहे हैं. मारा गया एक आतंकी अखलाख अनंतनाग में हुई 1 आतंकी वारदात में मोहम्मद अली की हत्या में भी शामिल था. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान इखलाक हाजम के रूप में हुई है. हाजम हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद गनी की हत्या में शामिल था. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.

Two terrorists with links to the terror outfit Lashkar-e-Taiba (LeT)-The Resistance Front (TRF) were neutralized by Srinagar Police after an encounter broke out in the city's Zakura area on Saturday morning. One of the terrorists killed in the encounter has been identified as Ikhlaq Hajam. Watch this episode of Khabrein Superfast.

Advertisement
Advertisement