जम्मू कश्मीर में टार्गेट किलिंग ने कश्मीर में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को परेशान कर दिया है. आलम ये है कि लोग किसी भी तरह से कश्मीर से अपने घर जाना चाह रहे हैं. यूपी बिहार छत्तीसगढ़ और भी कई राज्यों के लोग कश्मीर घाटी को छोड़ रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं मगर दहशत ऐसी है कि लोग हर हाल में घाटी छोड़ देना चाहते हैं. कश्मीर में सिलसिलेवार हो रही आतंकी घटनाओं पर गृह मंत्रालय ने पैनी नजर बना रखी है,सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर का दौरा 23 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिसमे गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के LG, DGP, IB सेना के वरिष्ठ अधिकारी और CRPF के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा मामलों की समीक्षा करेंगे. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
Hundreds of migrant labourers left Kashmir on Monday morning, as two more killings on Sunday took the number of civilian deaths in attacks in the Valley this month to 11. Watch the video to keep a tab on other important news.