बिहार के पटना के पुनपुन में जेडीयू के युवा लीडर सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इम मामले के बाद आक्रोशित लोगों पटना-गया मार्ग जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने पुनपुन पहुंचकर सौरभ कुमार के परिजनों से मुलाकात की. देखें खबरें सुपरफास्ट.