झारखंड में सियासी संकट के बीच यूपीए के विधायकों को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है. कांग्रेस-जेएमएम और राजद के 32 विधायकों को रांची से इंडिगो के विशेष विमान से रायपुर लाया गया है. विधायकों को 3 बसों में बिठाकर नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट ले जाया गया. रिसॉर्ट के बाहर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस रिसॉर्ट को 2 दिनों के लिए बुक किया गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आरोप लगाया कि, यूपीए विधायकों को जनता के पैसों से रिसॉर्ट में दारू और मुर्गा खिलाया जा रहा है. सरकारी गाड़ी में शराब ले जाने का रमन सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया. देखें
In view of the looming threat of poaching Jharkhand legislators, the ruling JMM with Congress and RJD MLAs reached Raipur on Tuesday.