एक्ट्रेस कंगना रनौत आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगी. कंगना को राजभवन में दोपहर साढ़े चार बजे मुलाकात का वक्त दिया गया है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कंगना महाराष्ट्र सरकार से जारी अपनी तनातनी और बीएमसी की हालिया कार्रवाई को लेकर राज्यपाल से शिकायत करेंगी. 9 सितंबर को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया था. इसी दिन कंगना हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंची थी.