scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: आज Amit Shah जम्मू में IIT के नए ब्लॉक का उद्घाटन करके जनसभा को करेंगे संबोधित

बड़ी खबरें: आज Amit Shah जम्मू में IIT के नए ब्लॉक का उद्घाटन करके जनसभा को करेंगे संबोधित

गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है. आज गृहमंत्री जम्मू में IIT के नए ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले कल गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्रीनगर में हाईलेवल मीटिंग की. चार घंटे चली बैठक में गृहमंत्री ने सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया वो मिलकर काम करें और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा करें. जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ढाई साल पहले पत्थरबाजी की खबरें सामने आती थीं अब वही युवा विकास की बात कर रहा है. अब के समय में कश्मीर की शांति में कोई भी खलल नहीं डाल सकता है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Today is the second day of Home Minister Amit Shah's Jammu and Kashmir tour. Today he will inaugurate the new block of IIT in Jammu and will also address the public meeting. Earlier yesterday, the Home Minister held a high-level meeting in Srinagar regarding the security arrangements in Jammu and Kashmir. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement