दिल्ली में सिंधु बॉर्डर पर सैकड़ों किसान अब भी जमे हुए हैं. किसान यूनियनें थोड़ी देर बाद एक अहम बैठक करके फैसला करेंगी कि बुराड़ी मैदान जाना है या नहीं. कल तक किसान यही कह रहे थे कि जगह मायने नहीं रखती और वो सिंधु बॉर्डर पर ही जमे रहेंगे. दूसरी ओर हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी और AIMIM के बीच जुबानी जंग तीखी हो गयी है. सीएम योगी के हैदराबाद का नाम बदलने वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने भड़काऊ बयान दिया है. ओवैसी ने कहा कि उनकी नस्लें तबाह हो जाएगी लेकिन नाम नहीं बदलेगा. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Prepared for a "the long haul", thousands of farmers continued to protest the Centre's new agricultural laws at the Sindhu and Tikri borders of Delhi-NCR on Saturday, blocking national highways. Some protesters said that they would wait for the outcome of a crucial meeting on Sunday to decide the next course of action. Watch the video for more details.