scorecardresearch
 
Advertisement

Budget Session के पहले चरण का आज आखिरी दिन, निर्मला सीतारमण बजट पर देंगी जवाब

Budget Session के पहले चरण का आज आखिरी दिन, निर्मला सीतारमण बजट पर देंगी जवाब

बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है. आज सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी. महत्वपूर्ण बैठक के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों को तीन लाइन की व्हिप जारी की है, जिसमें सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने को कहा गया है. बजट सत्र का दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा. किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल गांधी का आज राजस्थान दौरे का दूसरा दिन हैं. जहां वो टैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Today is the last day of the first phase of the budget session. The proceedings of the house will start at 10 am. Nirmala Sitharaman will answer questions on the budget in Lok Sabha. The BJP has asked all its MPs to be present in the Lok Sabha today. The second phase of the budget session will run from March 8 to April 8. Watch Khabrein Superfast. 

Advertisement
Advertisement