प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 29 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करेंगे. उपराष्ट्रपति धनखड़ और राष्ट्रपति मुर्मू भी कुंभ में आएंगी. भगदड़ मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रेलवे स्टेशनों पर भी व्यवस्था चुनौतीपूर्ण हो गई है.