scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में फिर Corona बेकाबू, 24 घंटे में 895 मरीजों की मौत

Maharashtra में फिर Corona बेकाबू, 24 घंटे में 895 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना से मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 895 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जो प्रदेश में एक दिन में हुई मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में भी बड़ा इजाफा देखा गया है. एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के 66 हजार 359 नए केस आए हैं. कोरोना से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र के नागपुर जिले का है, जहां 101 मरीजों ने दम तोड़ दिया और 62 सौ से ज्यादा केस आए. वहीं राजधानी मुंबई में 4014 नए संक्रमित मिले और 59 लोगों की जान गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Maharashtra on Tuesday reported 895 new Covid-linked deaths, of which 392 occurred in the past 48 hours and 179 last week.Maharashtra now has over 6.72 lakh active Covid cases, with Mumbai, Thane and Pune accounting for over a third of those. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement