महाराष्ट्र (Maharashtra) में बारिश तबाही बनकर बरसी है. 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. महाराष्ट्र में बाढ़ और लैंडस्लाइड्स से अब तक 76 लोगों की जान जा चुकी है. 38 घायल हैं और 59 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ समेत अन्य एजेंसियां कर रही है. एनडीआरएफ की कुल 149 टीमों को तैनात किया गया है. पिछले चार दिनों में भारी बारिश से प्रभावित नौ जिलों से अब तक 90,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. देखें वीडियो.