scorecardresearch
 
Advertisement

'मुख्य सचिव पर केंद्र का फैसला एकतरफा', CM Mamata ने PM Modi को लिखी चिट्ठी

'मुख्य सचिव पर केंद्र का फैसला एकतरफा', CM Mamata ने PM Modi को लिखी चिट्ठी

केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार में तकरार जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मुख्य सचिव पर केंद्र का फैसला एकतरफा है, राज्य से सलाह तक नहीं ली गई. आपको बता दें कि बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने रिटायरमेंट ले लिया है और वो अब अगले तीन साल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार होंगे. अलपन बंदोपाध्याय आज अपना कार्यभार संभालेंगे. वहीं, नए मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को बनाया गया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Monday snubbed the central government's order to release state Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay so that he could report to Delhi, saying the state government "cannot release, and is not releasing" him. In a letter to Prime Minister Narendra Modi, Mamata Banerjee said she was "shocked" and "stunned" by the "unilateral order" to recall Alapan Bandyopadhyay to the Centre.

Advertisement
Advertisement