scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram में चुनाव प्रक्रिया को लेकर HC पहुंचीं ममता बनर्जी, मतदान में धांधली का लगाया आरोप

Nandigram में चुनाव प्रक्रिया को लेकर HC पहुंचीं ममता बनर्जी, मतदान में धांधली का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद भी सियासी पारा कम नहीं हुआ है. नंदीग्राम से चुनाव हार चुकी सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट की पूरी चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है, जिस पर आज सुनवाई होनी है. दरअसल, पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से चुनाव हरा दिया था. ममता ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया, जिसे लेकर उन्होंने हाईकोर्ट का रूख किया. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Even after the end of the elections in West Bengal, the politics over it hasn't ended. CM Mamata Banerjee, who lost the election from Nandigram, has reached Calcutta High Court challenging the entire election process of Nandigram. The case will be heard today. Mamata alleged fraud in voting. Watch Khabaren Superfast.

Advertisement
Advertisement