scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: दिल्ली शराब नीति पर मनीष सिसोदिया ने पूर्व LG अनिल बैजल पर लगाए आरोप

बड़ी खबरें: दिल्ली शराब नीति पर मनीष सिसोदिया ने पूर्व LG अनिल बैजल पर लगाए आरोप

दिल्ली में शराब नीति को लेकर सियासत गरमाई हुई है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति को लेकर कई खुलासे किए. सिसोदिया ने कहा कि अनधिकृत क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने पर पूर्व एलजी अनिल बैजल के रुख में बदलाव की जांच के लिए हमने सीबीआई को लिखा है. हम इस मामले को सीबीआई के पास भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी को रोककर सरकार को नुकसान पहुंचाया गया. मनीष सिसोदिया ने सवाल किया कि एलजी साहब ने ये फैसला किसके कहने पर लिया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया के आरोपों का पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने नियम के मुताबिक काम किया है. उन्होंने कहा कि ब्लैट लिस्टेड कंपनियों को न ही टेंडर दिया जा सकता है न ही वो ठेके खोल सकते हैं लेकिन ब्लैक लिस्टेड कंपनियों ने भी ठेके खोल रखे थे. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Politics has heated up in Delhi regarding the liquor policy. Deputy CM Manish Sisodia has made serious allegations against Former LG Anil Baijal. He said that the government was harmed by stopping the new excise policy in Delhi. BJP leader Sambit Patra countered the allegations of Manish Sisodia. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement