दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन में मौलाना महमूद मदनी ने बड़ा बयान दिया. मदनी ने कहा कि बीजेपी और RSS से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मतभेदों को खत्म करने के लिए आरएसएस प्रमुख और उनके नेताओं का स्वागत करते हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Maulana Mahmood Madani made a big statement at the 34th convention of Jamiat Ulema-e-Hind in Delhi. Madani said that they have no enmity with BJP and RSS, but there should be no discrimination on the basis of religion. Watch news superfast.