मोदी कैबिनेट में अब तक का सबसे बड़े विस्तार किया गया है. विस्तार के बाद आज (गुरुवार) शाम मंत्रिमंडल और कैबिनेट की बैठक होगी. अब तक की जानकारी के मुताबिक- कैबिनेट की बैठक पांच बजे होगी. जबकि मंत्रिमंडल की बैठक शाम सात बजे होगी. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी अपना मिशन और विजन बताएंगे. बुधवार को भी पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले सभी नए मंत्रियों से मुलाकात की थी और आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय सौंपा गया है. तो अश्विनी वैष्णव को बनाया गया रेल मंत्री. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Prime Minister Narendra Modi to chairs a crucial meeting with the ministers today. PM Modi rewards performing Ministers. 7 ministers get cabinet rank. Kiren Rijiju is the new law minister. Anurag Thakur gets I&B & sports ministry. Jyotiraditya Scindia gets Civil Aviation, and Rajya Sabha MP Ashwini Vaishnaw is given charge of the Ministry of Railways. Railways & IT ministry clubbed. Watch the video to know more.