scorecardresearch
 
Advertisement

सभी भारतीयों का DNA एक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में बोले Mohan Bhagwat

सभी भारतीयों का DNA एक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में बोले Mohan Bhagwat

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा है कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है. उन्होंने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बयान दिया. मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता की बातें भ्रामक हैं, क्योंकि वो अलग नहीं बल्कि एक हैं. पूजा करने के तरीकों से भेदभाव नहीं किया जा सकता है. मोहन भागवत ने कहा कि हम लोकतंत्र में रहते हैं. यहां हिंदुओं या मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता है. सिर्फ भारतीयों का ही प्रभुत्व हो सकता है. देश में एकता के बिना विकास संभव नहीं है. एकता का आधार होना चाहिए राष्ट्रवाद. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Asserting that the DNA of all Indians is the same, Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat on Sunday urged muslims not to get trapped in the cycle of fear that Islam is in danger in India. Addressing an event organised by the Muslim Rashtriya Manch, he said that people can't be differentiated on how they worship. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement