scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें सुपरफास्ट: महानवमी पर देवी मंदिरों-पंडालों में विशेष पूजा, उमड़े श्रद्धालु

खबरें सुपरफास्ट: महानवमी पर देवी मंदिरों-पंडालों में विशेष पूजा, उमड़े श्रद्धालु

आज महानवमी पर देशभर में पूजा अर्चना हो रही है. आज के दिन देवी दुर्गा के मां सिद्धिदात्री की अराधना होती है. सुबह से ही कुछ जगहों पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ है. वही पंडालों में भी आज भक्त विशेष अराधना में जुटे हैं. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर और देश के तमाम अन्य मंदिरों में भक्तों ने माता की भक्ति में लीन होकर आशीर्वाद लिया. राम नगरी अयोध्या में भी नवरात्र का अनूठा रंग दिख रहा है. वहां भक्तों ने कल महाष्टमी के मौके पर छोटी काली मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. दूसरी ओर यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद अयोध्या पहुंचे और रामजन्मभूमि मंदिर जाकर प्रार्थना किया. देखें वीडियो.

Navratri day is going on and today Navratri is ending in this sequence and today Navratri fast festival is made as Mahanavami. Devotees are offering worship to Maa Durga in temple-pandal. Ashtami and Navami are the two most important days of Navratri in which Mahagauri and Siddhidatri avatars of Durga are worshipped. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement