scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: NCB की सेंट्रल जोन की टीम Aryan Khan समेत 5 केस की करेगी जांच

बड़ी खबरें: NCB की सेंट्रल जोन की टीम Aryan Khan समेत 5 केस की करेगी जांच

ड्रग्स केस में NCB की सेंट्रल जोन की टीम सोमवार से अपनी कार्रवाई शुरू करेगी. जानकारी के मुताबिक एनसीबी की एक टीम आर्यन खान समेत बाकी के 5 केस की जांच करेगी. वहीं दूसरी टीम समीर वानखेड़े मामले की जांच करेगी. आर्यन खान केस की जांच कर रही SIT की टीम में कुल 13 जांच अधिकारी शामिल होंगे. इस टीम का नेतृत्व DDG ऑपेरशन संजय सिंह करेंगे. अब तक NCB विजलेंस की टीम 12 गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है. बताया जा रहा है कि टीम अब गवाह किरण गोसावी, प्रभाकर सेल, मनीष भानुशाली, पूजा ददलानी के बयान दर्ज करेगी. इसके साथ ही सेम डिसूजा से भी पूछताछ की जाएगी. देखें खबरें सुपरफास्ट.

The Central Zone team of NCB will investigate 5 cases including Aryan Khan. While the other team will investigate the Sameer Wankhede case. A total of 13 investigating officers will be included in the team of SIT probing the Aryan Khan case. The team will record the statements of witnesses Kiran Gosavi, Prabhakar Cell, Manish Bhanushali, Pooja Dadlani again. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement