scorecardresearch
 
Advertisement

Top News: ज्ञानवापी मामले में नई याचिका दायर, कुतुब मीनार में पूजा के अधिकार की मांग

Top News: ज्ञानवापी मामले में नई याचिका दायर, कुतुब मीनार में पूजा के अधिकार की मांग

वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई. इसमें परिसर में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने और उसे हिंदू पक्ष को सौंपने की मांग की गई है. सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है. आज इस पर सुनवाई होगी. वहीं श्रृंगार गौरी की याचिका पर कल सुनवाई होगी. कुतुब मीनार में पूजा के अधिकार की याचिका पर दिल्ली के साकेत कोर्ट 9 जून को फैसला सुनाएगी. जस्टिस निखिल चोपड़ा की बेंच ने हिंदू पक्ष की पूजा के अधिकार वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को एक हफ्ते के अंदर ब्रीफ रिपोर्ट जमा करने कहा है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

A new petition was filed in the court in the Gyanvapi case in Varanasi. The new petition demands a ban on the entry of Muslims on the premises and to hand it over to the Hindu side. Saket court will pronounce its verdict on June 9 on the Qutub Minar case. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement