scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें सुपरफास्ट: 'हिंदुत्व के नाम पर महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार का विवाद', बोले ओवैसी

खबरें सुपरफास्ट: 'हिंदुत्व के नाम पर महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार का विवाद', बोले ओवैसी

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पर छिड़े घमासान के बीच MNS प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में रैली करेंगे. रैली के लिए राज ठाकरे कल सुबह पुणे से रवाना हुए थे. राज ठाकरे से रैली से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि बात निकलेगी तो निकलना भी मुश्किल होगा. महाराष्ट्र में जारी घमासन के बीच AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस समय खुद को बड़ा हिंदू बताने के लिए नेताओं के बीच होड़ मची हुई है. इसके साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा कि ठाकरे परिवार के विवाद में बेवजह उनका नाम लाया जा रहा है. ओवैसी औरंगाबाद में अपनी पार्टी के सांसद की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया.

Amidst the ongoing turmoil in Maharashtra, AIMIM President Asaduddin Owaisi said that at this time there is a competition among the leaders to call themselves a big Hindu. Along with this, Owaisi also said that his name is being brought unnecessarily in the dispute of the Thackeray family.

Advertisement
Advertisement