पंजाब के मोहाली में हुए धमाके की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है. एनआईए ने धमाके वाली जगह का मुआयना किया. दिल्ली पुलिस भी ब्लास्ट केस की जांच में मदद करेगी. इस बीच पंजाब पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिसमें एक शख्स पर हमलावरों को विस्फोटक मुहैया कराने का आरोप है. मोहाली धमाके के तार अब पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया गया RPG पाकिस्तान में बना था. सुरक्षा एजेंसियां आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं. मोहाली धमाके के बाद पूरे पंजाब के रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
A blast occurred at Punjab Police's intelligence office in Mohali on Monday night. The National Investigation Agency sent a team to the office to investigate the matter.