भारत ने नए वेरिएंट के खतरों के बेहद संजीदगी से लिया है, दिल्ली से लेकर केरल तक जबरदस्त चौकसी बरती जा रही है. ससंद में देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने वायरस के नए वेरिएंट को रोकने का प्लान बताया. भारत ने 11 देशों से आने वाले यात्रियों को जोखिम वाली कैटेगरी में डाला. भारत में रिस्क के आधार पर दुनिया के सभी देशों को 2 भागों में बांटा है. पहला कंट्री ऐट रिस्क, ऐसे देशों से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर RTPCR टेस्ट कराना होगा और पॉजिटिव आने पर उनका इलाज होगा, जबकि निगेटिव आने पर उन्हें 7 दिन के लिए होम क्वॉरिंटीन किया जाएगा और उसके बाद फिर से टेस्ट होगा. उसके बाद भी निगेटिव आने पर वो मॉनिटरिंग में रहेंगे. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
Two COVID-19 cases of the Omicron variant have been detected in India. Both the cases have been reported in Karnataka with the patients being two men aged 66 and 46. Watch the video to keep a tab on other important news.