scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron की तेज रफ्तार जारी, PM Narendra Modi करेंगे समीक्षा बैठक

Omicron की तेज रफ्तार जारी, PM Narendra Modi करेंगे समीक्षा बैठक

ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार जारी है. 20 दिन में देशभर में 238 ओमिक्रॉन मरीज सामने आ चुके हैं. केंद्र सरकार भी इसको लेकर अलर्ट है. आज पीएम मोदी कोरोना और खासकर ओमिक्रोन के हालात को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इससे पहले भी पीएम इस पर विचार मंथन कर चुके हैं. लेकिन तेजी से बढ़ते केस के मद्देनजर अब पीएम मोदी फिर इस पर रणनीति बनाएंगे. केंद्र सरकार पहले ही राज्यों को अलर्ट जारी करके तमाम उपाय करने को कहचुकी है. 2 दिसंबर को देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस पकड़ में आया, आज 22 दिसंबर ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 238 तक पहुंच गई. दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

With Omicron cases growing rapidly in the country, PM Narendra Modi has called for a high level meeting on Thursday to review Covid-19 situation. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement