scorecardresearch
 
Advertisement

आतंक के PAK मॉड्यूल का भंडाफोड़, दाऊद के भाई ने की आतंकियों को फंडिंग

आतंक के PAK मॉड्यूल का भंडाफोड़, दाऊद के भाई ने की आतंकियों को फंडिंग

दिल्ली में धरे गए आतंकियों का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है. पाकिस्तान में बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भाई अनीस ने आतंकी साजिश के लिए बड़े पैमाने में फंडिंग की. दिल्ली पुलिस के मुताबिक साजिश में आईएसआई, अलकायदा और आईएसआईएस की भी मिली भगत है. आईएसआईएस इनके लिए हथियार मुहैया करा रहा था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इनको ट्रेंनिंग दी थी. देखें खबरें सुपरफास्ट.

A Special Cell of Delhi Police in collaboration with the Uttar Pradesh ATS said it had arrested six terrorists who had been planning to plant bombs across the country, especially targeting the festive season.

Advertisement
Advertisement