scorecardresearch
 
Advertisement

Pamela Goswami के पिता ने पुलिस को लिखी थी चिट्ठी, Drugs Addiction की जताई थी आशंका

Pamela Goswami के पिता ने पुलिस को लिखी थी चिट्ठी, Drugs Addiction की जताई थी आशंका

कोलकाता पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी को उसके दो साथियों के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने पामेला के पास से कोकीन बरामद किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है पामेला और उसके साथी लंबे समय से ड्रग्स तस्करी में शामिल थे. अब जांच में ये बात सामने आई है कि पामेला के पिता को भी इस बात की जानकारी थी कि उनकी बेटी ड्रग्स के चक्कर में फंस चुकी है. इस बाबत खुद पामेला के पिता ने कोलकाता पुलिस को पत्र लिखकर जानकारी दी थी. बीजेपी नेता पामेला के पिता ने पत्र में साफ साफ कहा है कि उन्हें लगता है कि उनकी बेटी पामेला ड्रग्स एडिक्ट हो गई है और उसके दोस्त प्रवीर कुमार डे उनकी बेटी को ड्रग्स देता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The father of Pamela Goswami, the flamboyant youth wing leader of the BJP arrested for alleged possession of cocaine, had told Kolkata police she had become a drug addict under the influence of a friend whom he wanted to be kept "under watch. In April 2020, Pamela's father wrote a letter to police, suspecting his daughter is a drug addict.

Advertisement
Advertisement