आज से संसद के शीत सत्र का आखिरी हफ्ता शुरू होने जा रहा है. आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं. विपक्ष लगातार लखीमपुर कांड को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है. विपक्ष अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है. हालांकि सरकार किसी भी एक्शन लेने के मूड में नहीं है. कल अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि सरकार अजय मिश्रा को बचाने की कोशिश कर रही है. विपक्ष आज एक बार फिर संसद में इस मामले को उठा सकता है. वहीं, आज संसद में लड़कियों की शादी की उम्र बढाने से जुड़ा बिल पास हो सकता है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
After a chaotic week and continuous protest by the opposition parties, Parliament will on Monday resume for the final week of the winter session this year.Watch the video to keep a tab on other important news.