scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: वतन वापसी, Afghanistan से लौटे लोगों की हो रही Corona जांच

बड़ी खबरें: वतन वापसी, Afghanistan से लौटे लोगों की हो रही Corona जांच

अफगानिस्तान में फंसे लोगों के भारत पहुंचने का सिलसिला जारी है, आज रात एक बजकर 55 मिनट पर एक विमान दोहा से 30 लोगों को लेकर, दिल्ली पहुंचा. इसके अलावा, एयरइंडिया की फ्लाइट AI 972 भी दोहा से दिल्ली, पहुंची जिसमें एक अफगानिस्तान से आने वाला शख्स शामिल है. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे सभी यात्रियों का पहले आरटी पीसीआर टेस्ट होगा उसके बाद सर्टिफिकेट जारी होने के बाद ही सभी यात्री एयरपोर्ट से बाहर आएंगे. इस प्रोसेस में करीब 5 से 6 घंटे का वक्त लग सकता है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

The rescue process of people trapped in Afghanistan is going on. Tonight at 1:55 pm, a plane carrying 30 people from Doha reached Delhi. Along with this, Air India flight AI 972 also reached Delhi from Doha. RT PCR test will be done of everyone arriving at Delhi Airport, all the passengers will be allowed to leave the airport only after the certificate is issued. Watch Khabaren superfast.

Advertisement
Advertisement