scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Hospital में मौत का सिलसिला जारी, सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को नकारा

Goa Hospital में मौत का सिलसिला जारी, सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को नकारा

पणजी के गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले पांच दिनों में ऑक्सीजन की कमी से 80 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया. हालांकि गोवा सरकार ने इस बात को नकारा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत हुई. बावजूद इसके अस्पताल से 350 से ज्यादा मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Death of patients due to shortage of oxygen continues in Goa Medical College and Hospital, Panaji. In the last five days, more than 80 people died due to a lack of oxygen. However, the Goa government has denied that people died due to lack of oxygen. Watch Khabaren Superfast.

Advertisement
Advertisement