ASEAN समिट के लिए जकार्ता पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. कलाकारों ने क्लासिकल नृत्य के साथ नमस्कार कर पीएम मोदी का अभिवादन किया. एयरपोर्ट पर ही उन्हें अंगवस्त्रम भी भेंट किया गया. उनके स्वागत में बड़ी तादाद में भारतीय होटल रिट्ज कार्लसन पहुंचे इनमें पारंपरिक भारतीय परिधान में सजे संवरे तमाम बच्चे भी शामिल थे. देखें खबरें सुपरफास्ट.
PM Modi arrives in Indonesia for the ASEAN summit. He was welcomed with classical dance at the airport. Watch Khabrein Suprerfast.