scorecardresearch
 
Advertisement

AMU के कार्यक्रम में PM मोदी, इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री हुए थे शामिल

AMU के कार्यक्रम में PM मोदी, इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री हुए थे शामिल

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भारत की गंगाजमुनी तहजीब का एक स्वर्णियम इतिहास समेटे है. इसके शताब्दी समारोह में आज पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह को संबोधित करेंगे. यह पहली बार है जब पांच दशक से भी ज्यादा वक्त में कोई प्रधानमंत्री एएमयू के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से पहले पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी ऑनलाइन शामिल होंगे.

PM Narendra Modi will be joining the 100-year anniversary event via video conferencing at 11 am. This is the first time that PM Modi will be participating in an event at the AMU.It will also be the first time since former PM Lal Bahadur Shastri delivered the university's convocation address that a sitting PM will attend an event there.

Advertisement
Advertisement