scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में PM मोदी का दावा, नीतीश की अगुवाई में फिर NDA सरकार, देखें खबरें सुपरफास्ट

बिहार में PM मोदी का दावा, नीतीश की अगुवाई में फिर NDA सरकार, देखें खबरें सुपरफास्ट

बिहार चुनाव में दिग्गजों के उतरने से सरगर्मी आ गई है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने तीन चुनावी रैलियां की और विरोधियों पर चुन चुनकर हमले बोले. पीएम ने धारा 370, राफेल सौदे और राममंदिर का जिक्र करते हुए कि विपक्षी दलों के इन नेता इन मुद्दों पर भी विरोध की राजनीति करते हैं. पीएम ने बिहार के विकास का खाका दिखाते हुए कहा कि जंगलराज वाले राज्य का विकास नहीं कर सकते. पीएम ने नीतीश की अगुवाई में फिर से एनडीए सरकार बनने का भरोसा जताया. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Prime Minister Narendra Modi addressed a poll rally in Sasaram, Gaya and Bhagalpur. He spoke about development done by Bihar CM Nitish Kumar. On the occasion, PM Modi slammed opposition for ruining Bihar. Watch superfast news.

Advertisement
Advertisement