यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की अहम बैठक हुई. बाइडेन से मुलाकात में पीएम मोदी ने हर उन मुद्दों का जिक्र किया जिसे लेकर कड़वाहट की बात कही जा रही थी. वर्चुअल मीटिंग में दोनों ने यूक्रेन के हालात पर बात की और मानवीय मदद को लेकर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने रूस के हमलों पर बात की और बूचा में निर्दोष नागरिकों की हत्या पर चिंता जताई. भारत ने रूस-यूक्रेन के बीच अमन शांति के लिए भारत की कोशिशों का भी हवाला दिया. बैठक में भारत-अमेरिका संबंधों पर भी मंथन हुआ. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Prime Minister Narendra Modi held a virtual meeting with US President Joe Biden and hoped that the ongoing talks between Russia and Ukraine will pave the way for peace in the conflict-torn country.