प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिन के विदेश दौरे पर हैं. जापान के हिरोशिमा में पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित तमाम अन्य क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. वहां मौजूद लोग उनसे मिलने के लिये बेताब नज़र आए. देखें बड़ी खबरें.
PM Narendra Modi is on a 6-day foreign tour. He met Japanese Prime Minister Fumio Kishida in Hiroshima. The people wholeheartedly welcomed PM Modi in Japan. People were seen desperate to meet him. Watch the top news.