पश्चिम बंगाल की मुख्मयंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब दिया है. ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे किसान भाई-बहन नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर हैं. उनकी समस्या दूर करने के बजाए प्रधानमंत्री ने लोगों को आधे सच और गलत तथ्यों से गुमराह करने की कोशिश की है. बीजेपी के नेतृत्व वी केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही और तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए सिर्फ दुष्प्रचार कर रही है. दरअसल, प्रधानमंत्री ने 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की किसान सम्मान राशि डालते हुए ममता बनर्जी को निशाने पर लिया था. उन्होंने पूछा था कि उन्होंने बंगाल के किसानों को ये पैसा क्यों नहीं मिलने दिया? अगर किसान उनके दिल में हैं तो इसके लिए आंदोलन क्यों नहीं किया? और आप उनके लिए पंजाब पहुंच गईं!
PM Narendra Modi hit out at the Mamata Banerjee-led Bengal government while interacting with farmers at a virtual event on Friday in which he released the Rs 18,000 crore installment of PM-Kisan scheme to 9 crore farmers of the country. TMC hit back at PM Modi over Farmers's schemes.