scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi की एक और सौगात, Dedicated Freight Corridor का करेंगे उद्घाटन

PM Narendra Modi की एक और सौगात, Dedicated Freight Corridor का करेंगे उद्घाटन

कृषि कानून को लेकर किसानों के जारी आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक और सौगात देने जा रहे हैं. बीते दिन 100वीं किसान रेल चलाई गई, तो आज पीएम मोदी ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के खुर्जा-भाऊपुर सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी प्रयागराज के एक कंट्रोल सेंटर की भी शुरुआत करेंगे. 351 किलोमीटर लंबा भउपुर-खुर्जा 5750 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसके जरिए उत्तर प्रदेश के एल्युमिनियम, शीशा, ताला समेत कई स्थानीय उद्योंगों को फायदा मिलेगा. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनने से कानपुर-दिल्ली मेन लाइन पर ट्राफिक भी काफी कम होगा.

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the ''New Bhaupur-New Khurja'' section of the Eastern Dedicated Freight Corridor on December 29 via video conferencing. The 351-km 'New Bhaupur-New Khurja section' of the EDFC is situated in Uttar Pradesh and has been built at a cost of ₹ 5,750 crore. Watch Khabrein superfast for more information.

Advertisement
Advertisement