scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi की Biden के साथ खास मुलाकात, Corona समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, देखें खबरें सुपरफास्ट

PM Modi की Biden के साथ खास मुलाकात, Corona समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, देखें खबरें सुपरफास्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात की. बैठक में दोनों देशों के रिश्तों, कोरोना समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने जो बाइडेन से कहा कि ये दशक भारत और अमेरिका के लिए काफी अहम होने वाला है और दोनों देशों को साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तारीफ करते हुए कहा कि भारत-US रिश्तों के लिए आपका विजन प्रेरक है. मुझे साल 2014, 2016 में विस्तार से आपके साथ बात करने का मौका मिला था. पीएम मोदी ने कहा कि हम इस सदी के तीसरे दशक की शुरुआत में मिल रहे हैं. आपका नेतृत्व निश्चित रूप से इस दशक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.

As Prime Minister Narendra Modi met US President Joe Biden in Washington on Friday for their first-ever bilateral meeting, jokes and laughter got better of the two world leaders. Meanwhile, PM Modi said that the bilateral meeting with President Biden presented them the opportunity to discuss all the issues, relating to the Covid-19 pandemic, climate change, and Quad, in detail. Meanwhile, after arriving in Washington on Thursday. PM Modi had held back-to-back individual meetings with CEOs of five major global companies. Watch this episode of Khabrein Superfast.

Advertisement
Advertisement