scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Mahapanchayat को लेकर हाई अलर्ट पर Police प्रशासन, भारी सुरक्षा बल तैनात

बड़ी खबरें: Mahapanchayat को लेकर हाई अलर्ट पर Police प्रशासन, भारी सुरक्षा बल तैनात

मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में भारी सुरक्षा बल तैनात है. शासन ने मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के जिलों में अधिकारियों की तैनाती की है. एडीजी राजीव सभरवाल और आईजी प्रवीण कुमार पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. राष्ट्रीय लोकदल समेत कई पार्टियों ने किसानों की महापंचायत को अपना समर्थन दिया है. यही वजह है कि इस महापंचायत पर बीजेपी की भी नजर है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी वो इलाका रहा था, जिसने बीजेपी की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. देखें खबरें सुपरफास्ट.

The police administration is on high alert for the Kisan Mahapanchayat in Muzaffarnagar. Heavy security forces are deployed in Muzaffarnagar and adjoining districts. ADG Rajiv Sabharwal and IG Praveen Kumar will be monitoring the system. Many parties, including the Rashtriya Lok Dal, have extended their support to the Kisan Mahapanchayat. Watch Khabaren superfast.

Advertisement
Advertisement