गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे के बाद आज पीएम मोदी पीड़ितों से मिलने अस्पताल जाने वाले हैं. पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन एक्टिव हो गया है और अस्पताल में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है. जिसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार को निशाने पर ले लिया है. कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी कहा है तो आप ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर तंज कसा है. देखें बड़ी खबरें.
After the bridge accident in Morbi, Gujarat, PM Modi is going to the hospital today to meet the victims. The painting and renovation work started in the hospital before Modi's visit. After this, the opposition parties targeted the government. Watch news superfast.