scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: CM Yogi के रिपोर्ट कार्ड पर सियासत, विपक्ष ने इसे बताया झूठा

बड़ी खबरें: CM Yogi के रिपोर्ट कार्ड पर सियासत, विपक्ष ने इसे बताया झूठा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपनी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया, जिसमें यूपी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाई गईं. हालांकि यूपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड सामने आते ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए रिपोर्ट कार्ड को झूठा बताया. वहीं बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सरकार के दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि आखिर सरकार ने जनता के सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया. 22 सितंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे से पहले ही नया विवाद शुरू हो गया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

UP CM Yogi Adityanath released the report card of his four and a half years of work on Sunday. CM Yogi held a press conference in which he counted all the achievements of the UP government. Now the politics started on it. Former Chief Minister Akhilesh Yadav taunted and called the report card false. BSP President Mayawati said that the claims of the government are far from the ground reality. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement