scorecardresearch
 
Advertisement

Jallianwala Bagh के नवीनीकरण पर Rahul Gandhi का सरकार पर हमला, देखें खबरें सुपरफास्ट

Jallianwala Bagh के नवीनीकरण पर Rahul Gandhi का सरकार पर हमला, देखें खबरें सुपरफास्ट

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जलियांवाला बाग रेनोवेशन पर राहुल गांधी के उलट केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है. उन्होंने कहा कि मैं उद्धाटन कार्यक्रम में था और मेरे हिसाब से जलियांवाला बाग रेनोवेशन बहुत बढ़िया है. जलियांवाला बाग के रेनोवेशन पर उठ रहे विवाद और राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर जब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से सवाल किया गया तो कैप्टन ने कहा कि जब रेनोवेशन के बाद पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग का उद्घाटन किया और वहां पर पूरा लेजर शो किया गया, उस कार्यक्रम में मैं भी मौजूद था. जलियांवाला बाग के नवीनीकरण को लेकर सियासी विवाद हो गया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला और नवीनीकरण के तहत किए कई कामों को शहीदों का अपमान बताया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Punjab chief minister Amarinder Singh on Tuesday contradicted former Congress president Rahul Gandhi on the Centre's revamp of the Jallianwala Bagh memorial. Prime Minister Narendra Modi had on Saturday dedicated to the nation the renovated complex of Jallianwala Bagh memorial. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement