scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu पर कैप्टन का ताबड़तोड़ वार, बताया 'देश विरोधी', देखें खबरें सुपरफास्ट

Sidhu पर कैप्टन का ताबड़तोड़ वार, बताया 'देश विरोधी', देखें खबरें सुपरफास्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा आरोप लगाया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल बाजवा से खास दोस्ती है. अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरा बनाती है तो मैं इसका विरोध करूंगा क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. कैप्टन ने कहा कि मैं जानता हूं पाकिस्तान के साथ नवजोत सिंह सिद्धू का कैसा संबंध है. बता दें कि शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. कैप्टन के साथ ही पंजाब सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अपना पद छोड़ दिया है. राज्य में उस वक्त सियासी घमासान शुरू हो गया था जब कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज 40 विधायकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद शनिवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक से पहले अमरिंदर सिंह राज्यपाल से मिलने पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.

Captain Amarinder Singh, who resigned as the Punjab chief minister on Saturday has slammed the party’s state chief Navjot Singh Sidhu. Captain Amarinder Singh has alleged that Navjot Singh Sidhu is a national security threat due to his connections with Pakistan PM Imran Khan and the country’s Army chief General Bajwa. Thus, if the party goes for appointing Navjot Singh Sidhu as a new CM of Punjab then definitely I will oppose this decision. Notably, Amarinder Singh resigned as Punjab's chief minister, saying he felt humiliated at the way the party handled the infighting in the Congress state unit. Watch this episode of Khabrein Superfast.

Advertisement
Advertisement