Punjab Chunav 2022 Updates: पंजाब में आज राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी के प्रचार अभियान को गति देंगे. दोनों रैली, रोडशो और डोर टू डोर कैंपेन कर वोट मांगेंगे. सुबह सवा ग्यारह बजे पटियाला के राजपुरा में राहुल गांधी अपनी पहली रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर 2 बजे राहुल गांधी मनसा और पौने चार बजे बरनाला में रैली करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी आज पंजाब में रोपड़ में घर-घर जा कर वोट मांग कर प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगी. प्रियंका गांधी रोपड़ के बाद करीब साढ़े चार बजे अमृतसर पहुंचेंगी और डोर टू डोर कैंपेन से कांग्रेस के लिए प्रचार अभियान करेंगी. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.
In Punjab today, Rahul Gandhi and Congress General Secretary Priyanka Gandhi will give impetus to the party's campaign. Both will seek votes by conducting rallies, roadshows, and door-to-door campaigns. Rahul Gandhi will address his first rally in Rajpura, Patiala, and will rally in Mansa and Barnala. At the same time, Priyanka Gandhi will door-to-door campaign in Ropar in Punjab. Watch this episode of Khabrein Superfast.