कृषि कानूनों के विरोध में आज कांग्रेस नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सुबह करीब 11 बजे विजय चौक पर जुटेगा. यहां से कांग्रेस नेता राष्ट्रपति भवन तक जाएंगे और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे. कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के करीब 2 करोड़ किसानों के दस्तखत जमा किए हैं, इन्हीं को ज्ञापन के तौर पर राष्ट्रपति को देने की तैयारी है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Former Congress president Rahul Gandhi will lead a protest march to the Rashtrapati Bhawan on Thursday where he will be joined by all Congress MPs and leaders to submit a memorandum with two crore signatures against the farm laws to President Ramnath Kovind.